देवघर, जून 11 -- जसीडीह प्रतिनिधि पूर्व रेलवे ने हावड़ा और नई दिल्ली के बीच एक ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इस संबंध में आसनसोल रेल मंडल की ओर से बताया गया है कि रेलवे खासकर गर्मियों के मौसम में बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए यात्रियों को आराम और सुख-सुविधा को प्राथमिकता देने के लिए प्रतिबद्ध है। ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन शुरू करने का निर्णय यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ कम करने और सुगम तथा सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिया गया है। ट्रेन नंबर- 04092 नई दिल्ली-हावड़ा ग्रीष्मकालीन स्पेशल 11 जून और 19 जुलाई के बीच प्रत्येक बुधवार तथा शनिवार को 12 ट्रिप नई दिल्ली से 19:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन 21:40 बजे हावड़ा पहुंचेगी और ट्रेन नंबर- 04091 हावड़ा-नई दिल्ली ग्रीष्मकालीन स्पेशल 12 जून और 20 जुलाई के ब...