दिल्ली, फरवरी 28 -- नई दिल्ली स्टेशन हादसे को 2 हफ्ते होने वाले हैं। उस रात मची भगदड़ में 18 जिंदगियां काल के दाल में समा गई थीं, लेकिन सुप्रीम कोर्ट में दायर एक याचिका में दावा किया गया है कि उस रात भगदड़ के चलते 200 लोगों की जान गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने इसपर सबूत मांगा तो याचिकाकर्ता ने कहा कि सभी मौतों का हिसाब नहीं रखा गया और कई परिवारों को मुआवजा देना बाकी है। सुप्रीम कोर्ट ने हालांकि इसपर सुनवाई आगे न बढ़ाते हुए इसे खारिज कर दिया है। सुप्रीम अदालत ने याचिकाकर्ता को दिल्ली हाई कोर्ट का रुख करने को कहा है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे में गई जानों का डेटा गलत बताते हुए एक याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल की थी। याचिकाकर्ता का दावा है कि उस रात स्टेशन में मारे गए लोगों का हिसाब नहीं रखा गया और अभी भी कई परिवार ऐसे हैं जिन्ह...