पटना, फरवरी 16 -- भाकपा ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे को दुखद बताया है। राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने आरोप लगाया कि यह घटना एक बार फिर रेलवे की नाकामी और सरकार की असंवेदनशीलता को उजागर करती है। साथ ही रेल मंत्री के इस्तीफे की मांग की है। उन्होंने मृतक के आश्रितों को 25-25 लाख रुपये मुआवजा देने और घायलों के मुफ्त इलाज की मांग की है। उन्होंने कहा कि प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए स्टेशन पर बेहतर इंतजाम किए जाने चाहिए थे। सरकार को सुनिश्चित करना चाहिए था कि बदइंतजामी के चलते किसी को अपनी जान न गंवानी पड़े। उन्होंने कहा कि मरने वालों में नौ लोग बिहार के हैं। प्रयागराज हादसे में भी बिहार के नौ लोगों की मौत हुई थी। कई आज भी गुम हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...