नई दिल्ली, मई 6 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। सफर के लिए गाड़ी से नई दिल्ली स्टेशन जाने वाले वाहनों को अब मिनटों के हिसाब से पार्किंग शुल्क नहीं चुकाना होगा। यहां लगी बैरिकेड (एक्सेस कंट्रोल) पार्किंग को फिलहाल हटा दिया गया है। अब केवल सामान्य और वीआईपी पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने पर ही वाहन चालक को शुल्क देना होगा। रेलवे सूत्रों ने बताया कि नई दिल्ली स्टेशन पर एक्सेस कंट्रोल पार्किंग लगी हुई थी। इसमें प्रवेश करते समय गाड़ी को पर्ची दी जाती थी और बाहर निकलते समय उन्हें मिनटों के हिसाब से पार्किंग शुल्क देना पड़ता था। इसमें आठ मिनट तक के लिए कोई शुल्क नहीं था, लेकिन 15 मिनट होने पर 50 रुपये और 16 से 30 मिनट होने पर 200 रुपये का पार्किंग शुल्क देना पड़ता था। इसे लेकर एक कंपनी को छह माह पूर्व टेंडर जारी किया गया था, लेकिन जिस ठेकेदार को प...