नई दिल्ली। अमित झा, जून 15 -- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रीडेवलपमेंट का काम शुरू होने से पहले यहां से ट्रेनों को शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले चरण में रेलवे बोर्ड की ओर से छह ट्रेनों को आनंद विहार, पुरानी दिल्ली और हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पर शिफ्ट किया जा रहा है। ये गाड़ियां इन स्टेशनों से चलेंगी और वहीं पर अपना सफर खत्म करेंगी। इनके आने एवं जाने का समय तय कर दिया गया है। जल्द ही शिफ्टिंग की तारीख भी घोषित कर दी जाएगी। रीडेवलपमेंट से पूर्व नई दिल्ली से लगभग 30 गाड़ियों को शिफ्ट किया जा सकता है। बता दें कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का रीडेवलपमेंट का काम पहाड़गंज की तरफ बन रहे मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब के साथ शुरू हो चुका है। अगले वर्ष मार्च माह से पहाड़गंज दिशा में मौजूद बिल्डिंग को तोड़ने की योजना है। इसके बाद चार चरणों में प्ले...