नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। रेलवे भूमि विकास प्राधिकरण द्वारा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर किए जाने वाला पुनर्विकास कार्य पहाड़गंज की तरफ से शुरू होने जा रहा है। इसके लिए उन्होंने रेलवे से कब्जा देने का अनुरोध किया है। इसे ध्यान में रखते हुए रेलवे ने पहाड़गंज की तरफ मौजूद पार्किंग का ठेका रद्द कर दिया है। यह पार्किंग अब पुनर्विकास कार्य होने तक बंद रहेगी। पहाड़गंज की तरफ आने वाले यात्रियों के लिए यह कार्य पूरा होने तक केवल पिक एंड ड्रॉप की सुविधा उपलब्ध रहेगी। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य रेलवे भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) द्वारा कराया जा रहा है। इसकी शुरुआत पहाड़गंज की तरफ से होगी। बीते 25 नवंबर को आरएलडीए की तरफ से दिल्ली डीआरएम को पत्र लिखकर पहाड़गंज की ओर पुनर्विकास के लिए इमारत का कब्जा देने की म...