नई दिल्ली, फरवरी 16 -- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात मची भगदड़ में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में आधे से अधिक बिहार के यात्री शामिल हैं। आपको बता दें कि कई यात्री अभी भी घायल हैं। हालांकि, उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। दिल्ली पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और कहा है कि वह घटनास्थल का सीसीटीवी फुटेज खंगालेगी ताकि घटना के संबंध में सटीक जानकारी मिल सके। इस बीच उत्तर रेलवे की तरफ से बयान जारी कर इस घटना के कारणों की जानकारी दी गई है। उत्तर रेलवे के मुख्य पीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने इस भगदड़ के कारणों की जानकारी देते हुए कहा, 'जिस समय यह दुखद दुर्घटना हुई उस समय प्लेटफॉर्म संख्या 14 और 15 पर पटना की तरफ जाने वाली मगध एक्सप्रेस और जम्मू-कश्मीर की तरफ जाने वाली उत्तर संपर्क क्रांति खड़ी थी। इस समय फुटओवर ब...