नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- बैरियर पार्किंग शुल्क में बड़ी राहत, पार्किंग जगह को किया गया दोगुना से ज्यादा नई दिल्ली अमित झा राजधानी के सबसे प्रमुख रेलवे स्टेशन नई दिल्ली पर अजमेरी गेट की तरफ नई पार्किंग सुविधा गुरुवार से शुरु होने जा रही है। इसके तहत एक तरफ जहां पार्किंग क्षेत्र को दोगुना किया गया है तो वहीं दूसरी तरफ बैरियर से प्रवेश होने वाले वाहनों के पार्किंग शुल्क में भी राहत दी गई है। इतना ही नहीं बेवजह अगर लेन में कोई गाड़ी खड़ी मिली तो उसके लिए पार्किंग ठेकेदार को जुर्माना भरना होगा। रेलवे द्वारा इस बार दो प्रीमियम पार्किंग बनाई गई हैं ताकि यात्रियों को गेट के पास पहुंचने में असुविधा न हो। जानकारी के अनुसार नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 25 दिसंबर से नई पार्किंग व्यवस्था शुरु होगी। रेलवे द्वारा पार्किंग की समस्या को देखते हुए इसका क्षेत्...