पीलीभीत, मई 24 -- पूर्णागिरि जन शताब्दी के बाद अब पीलीभीत के लोगों को एक और दिल्ली व लखनऊ तक की ट्रेन सेवा मिली है। समर स्पेशल ट्रेन को फिलहाल अभी केवल 15 फेरों के लिए कल यानि रविवार से संचालित किया जाएगा। यह ट्रेन रात में साढे नौ बजे दिल्ली से चल कर सुबह साढे पांच बजे पीलीभीत उतार देंगी। नई दिल्ली-ऐशबाग-नई दिल्ली 04050/04049 वाया पीलीभीत ग्रीष्मकालीन आरक्षित विशेष गाड़ी का संचलन नई दिल्ली से 25 मई से 13 जुलाई के बीच शुक्रवार व रविवार को तथा ऐशबाग से 26 मई से 14 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक शनिवार व सोमवार को 15 फेरों के लिए होगा। 04050 नई दिल्ली-ऐशबाग ग्रीष्मकालीन आरक्षित विशेष गाड़ी नई दिल्ली से 21.35 बजे, मुरादाबाद से 00.50 बजे, चंदौसी जंक्शन से 02.15 बजे, बरेली जं. से 03.43 बजे, बरेली सिटी से 04.05 बजे, भोजीपुरा जं. से 04.47 बजे, पीलीभीत जं....