नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। त्योहारों के समय यात्रियों की सुविधा के लिए नई दिल्ली से पटना जंक्शन के बीच दो विशेष वंदेभारत एक्सप्रेस चलाई जाएंगी। सोमवार को उत्तर रेलवे ने इसकी घोषणा की। उत्तर रेलवे के मुख्य प्रवक्ता हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि 11 अक्तूबर से 17 नवंबर के बीच यह दोनों गाड़ियां दोनों दिशाओं में कुल 65 फेरे लगाएंगी। इस गाड़ियों में कुल 16-16 कोच होंगे और इसके माध्यम से एक लाख से ज्यादा सीट पटना जाने वाले यात्रियों को मुहैया कराई जाएगी। गाड़ी संख्या 02252 नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शनिवार (11 अक्तूबर से 15 नवंबर तक) को सुबह 8:35 बजे चलकर रात 9:30 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 02251 पटना जंक्शन से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और रविवार (12 अक्तूबर से 16 नवंब...