नई दिल्ली, जून 14 -- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ट्रेनों को दूसरे स्टेशन से चलाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पुनर्विकास के काम के चलते ऐसा किया गया है। पहले चरण में रेलवे बोर्ड की ओर से छह ट्रेनों को आनंद विहार, पुरानी दिल्ली और हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पर चलाया जा रहा है। ये गाड़ियां इन स्टेशनों से चलेंगी और वहीं पर अपना सफर खत्म करेंगी। इनके आने एवं जाने का समय भी तय कर दिया गया है। 30 ट्रेनों को किया जा सकता है ट्रांसफर जल्द ही स्थानांतरण की तारीख भी घोषित कर दी जाएगी। पुनर्विकास से पूर्व नई दिल्ली से लगभग 30 गाड़ियों को स्थानांतरित किया जा सकता है। बता दें कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य पहाड़गंज की तरफ बन रहे मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब के साथ शुरू हो चुका है। अगले वर्ष मार्च माह से पहाड़गंज दिशा में मौजूद बिल्डिंग को तोड़न...