मुरादाबाद, दिसम्बर 8 -- यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने वाराणसी-नई दिल्ली के बीच सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के संचालन की घोषणा की है। इस विशेष व्यवस्था से मुरादाबाद रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा। खासकर उन यात्रियों को राहत मिलेगी जो दिल्ली और पूर्वांचल की ओर जाने वाले हैं। गाड़ी संख्या 04207 वाराणसी से नई दिल्ली के लिए और 04208 नई दिल्ली से वाराणसी के लिए संचालित की जाएगी। यह ट्रेन अप और डाउन में चलेंगी। गाड़ी संख्या 04207 आठ दिसंबर को वाराणसी से चलकर मुरादाबाद स्टेशन पर रात्रि 02:10 बजे आगमन और 02:18 बजे प्रस्थान करेगी। वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 04208, नौ दिसंबर को वाराणसी के लिए चलते हुए मुरादाबाद स्टेशन पर दोपहर 14:52 बजे आगमन और 15:00 बजे प्रस्थान करेगी। मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर इस ट्र...