दिल्ली, सितम्बर 18 -- राहुल गांधी वोट चोरी के मुद्दे पर आज फिर चुनाव आयोग पर मुखर थे। दिल्ली में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कई तथ्यों को सामने रख इलेक्शन कमीशन को घेरा। इसके बाद आम आदमी पार्टी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की। आप की तरफ से सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली में इस साल के शुरुआत में हुए इलेक्शन में धांधली के आरोप लगाए। हाई प्रोफाइल सीट नई दिल्ली में AAP का आरोप है कि यहां 42000 वोट काटे गए और 10 हजार से ज्यादा फर्जी वोट बनवाने की अपील की गई थी। सौरभ भारद्वाज ने आज दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में पहले ही 42,000 वोट काटे गए थे और उसके बाद भी मात्र 84 लोगों ने 4,000 से ज्यादा वोट कटवाने की अपील की थी। इसके साथ ही 10,000 से ज्यादा फर्जी वोट बनवाने की अपील की गई थी। वोट कटवाने के लिए जिनके नाम पर आवे...