पटना, फरवरी 16 -- भाकपा माले ने नई दिल्ली स्टेशन हादसे में 18 लोगों की मौत पर शोक जताया है। पार्टी ने इसके लिए रेलवे कुप्रबंधन को जिम्मेवार ठहराया है। साथ ही रेल मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की है। माले ने रविवार को जारी बयान में आरोप लगाया कि रेल मंत्री जनसंपर्क और प्रचार में व्यस्त रहे। रेलवे और यात्रियों की सुरक्षा की अनदेखी की गई। पार्टी ने कहा कि टिकट बिक्री के दौरान भीड़ बढ़ने के बाद भी रेलवे ने पर्याप्त इंतजाम नहीं किए, इससे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे के दौरान यात्रियों की मदद के लिए सबसे पहले कुली आगे आए, जबकि रेलवे प्रशासन की आपातकालीन तैयारियां नाकाफी रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...