रांची, फरवरी 16 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चेयरमैन सतीश पॉल मुंजनी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार माना है। उन्होंने कहा कि 15 फरवरी को हर घंटे नई दिल्ली स्टेशन पर 1500 जनरल टिकट बिक रहे थे तो रेलवे को पहले से ही भलीभांति पता था कि भारी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं। ऐसे में भीड़ के संचालन के लिए क्या इंतजाम किए गये थे? कितने पुलिसकर्मी तैनात थे? क्या अनाउंसमेंट किए जा रहे थे? क्या जो खबरों में लोग बोल रहे हैं, वो सच है कि आखिरी वक्त पर प्लेटफार्म बदला गया। इससे अफरा-तफरी मच गई, इन सबके लिए ज़िम्मेदार कौन है? रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मौत के आंकड़ें छिपाने में व्यस्त थे। उन्हें रेल मंत्री के अपने पद से तत्काल इस्तीफा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि दिल्ली रेलवे स्टेशन का ...