नई दिल्ली। अमित झा, मई 12 -- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) के रीडेवलपमेंट का काम जल्द शुरू होने वाला है। इससे पहले रेलगाड़ियों को यहां से शिफ्ट करने की योजना तैयार की जा रही है। सूत्रों का कहना है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से प्रत्येक चरण में केवल उन्हीं प्लैटफॉर्म की रेलगाड़ियों को शिफ्ट किया जाएगा, जहां काम शुरू होगा। स्टेशन के 16 प्लैटफॉर्म का रीडेवलपमेंट पांच चरणों में होगा। प्रत्येक चरण में लगभग 20 फीसदी गाड़ियों को शिफ्ट करने की योजना बनाई गई है। रेलवे सूत्रों ने बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का रीडेवलपमेंट करने के लिए टेंडर जारी हो चुका है। कंपनी जल्द ही स्टेशन परिसर को अपने कब्जे में लेगी, ताकि काम शुरू किया जा सके। पहले चरण में प्लैटफॉर्म 1 से 3 पर काम : आरएलडीए (रेलवे भूमि विकास प्राधिकरण) द्वारा तैयार की ...