नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अजमेरी गेट की तरफ बनाए गए यात्री सुविधा शिविर का इस्तेमाल पूरे वर्ष किया जा सकेगा। त्योहारों के समय यात्रियों के लिए बनाए गए टिकट काउंटर यहां स्थायी कर दिए गए हैं। यात्री टिकट लेने के बाद यहीं से सीधे प्लेटफॉर्म संख्या 1 से 16 तक जा सकते हैं। अनारक्षित टिकट के अलावा आरक्षित टिकट पर सफर करने वाले यात्रियों के लिए भी यह रास्ता उपलब्ध रहेगा। इसी तरह अनारक्षित टिकट पर सफर करने वाले यात्रियों के लिए भी दूसरे गेट उपलब्ध रहेंगे, लेकिन उन्हें इसके लिए टिकट लेकर दूर जाना होगा। वहीं यात्री सुविधा शिविर का गेट टिकट काउंटर के पास ही बना हुआ है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार प्रत्येक वर्ष नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर त्योहारों के समय अस्थायी यात्री सुविधा शिविर बनाए जाते थे। यात्र...