नई दिल्ली, नवम्बर 16 -- नई दिल्ली अमित झा यात्रियों की सुविधा के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अजमेरी गेट की तरफ दो बड़े प्रतीक्षालय बनाने की तैयारी चल रही है। इनमें से एक प्रतीक्षालय इमारत के भूतल पर होगा जहां कोई भी यात्री बैठकर अपनी गाड़ी आने का इंतजार कर सकेगा। वहीं दूसरा प्रतीक्षालय पहली मंजिल पर बनाया जाएगा जो पूरी तरह एसी से लैस होगा और ज्यादा आरामदेह होगा। लेकिन एसी प्रतीक्षालय के लिए यात्रियों को मामूली शुल्क चुकाना होगा। दोनों प्रतीक्षालयों में लगभग तीन हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। जानकारी के अनुसार नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अजमेरी गेट की तरफ एक बड़ा यात्री सुविधा शिविर बनाया गया है। यात्रियों की आवाजाही भी अब बड़े स्तर पर यात्री सुविधा शिविर से होने लगी है। ऐसे में अजमेरी गेट की तरफ बनी रेलवे स्टेशन की इमारत में भूतल ए...