नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, जुलाई 5 -- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अब अनारक्षित टिकट काउंटर में मामूली बदलाव किया गया है। यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन पर अजमेरी गेट की तरफ टिकट काउंटर को पहली मंजिल से ग्राउंड फ्लोर पर लाया गया है। यात्रियों को पहले सामान लेकर पहली मंजिल पर अनारक्षित टिकट लेने के लिए जाना पड़ता था, लेकिन अब बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर ही टिकट काउंटर बना दिए गए हैं। वहीं पहली मंजिल पर टिकट काउंटर वाले स्थान पर अन्य व्यवसायिक गतिविधियां शुरू करने की योजना है। यहां पर वीआईपी लाउंज भी बनाया जा रहा है, जिसमें 50 रुपये प्रतिघंटा पर यात्री बैठ सकेंगे। जानकारी के मुताबिक, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के अजमेरी गेट की ओर स्थित बिल्डिंग में पहली मंजिल पर लंबे समय से अनारक्षित टिकट काउंटर संचालित हो रहा था, जबकि ग्राउंड फ्लोर पर केवल प्लैट...