नई दिल्ली। हेमंत कुमार पांडेय, फरवरी 28 -- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर गत 15 फरवरी को हुई भगदड़ में 18 लोगों की मौत के बाद व्यवस्था को लेकर तमाम सवाल उठने लगे हैं। रेलवे स्टेशन पर व्यवस्थागत खामियों को दूर करने के साथ ही जिम्मेदार पर कड़ी कार्रवाई की मांग हो रही है। इस तरह की घटना नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहली बार नहीं हुई है। इससे पहले दो बार भगदड़ हुई, जिसमें सात लोगों की मौत और 16 लोग घायल हुए थे। हैरानी की बात यह है कि इन मामलों में जिम्मेदार का पता ही नहीं चल पाया और रेलवे पुलिस ने अनट्रेस रिपोर्ट दाखिल कर मामले की जांच को हमेशा के लिए बंद कर दिया। छठ पर भीड़ बढ़ने से मची थी भगदड़ : जीआरपी के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि 13 नवंबर 2004 को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लैटफॉर्म संख्या 2-3 पर भगदड़ हुई थी। दरअसल, छठ पर्व के लिए प्लैटफॉ...