नई दिल्ली, जून 7 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अजमेरी गेट की तरफ जल्द नई पार्किंग व्यवस्था शुरू होगी। इसके लिए रेलवे ने फिर टेंडर जारी किया है। टेंडर पर सोमवार को बोली लगेगी। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के 15 से 20 दिन में बैरिकेड पार्किंग व्यवस्था शुरू हो जाएगी। इसमें 8 मिनट से अतिरिक्त ठहरने पर वाहन चालकों को 50 रुपये, जबकि 15 मिनट से ज्यादा ठहरने पर 200 रुपये देने होंगे। बीते मई माह में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पार्किंग व्यवस्था संभाल रही कंपनी ने ठेका बीच में ही छोड़ दिया था। इस कारण पार्किंग शुल्क वसूलने वाले बूथ और बैरिकेड हटा दिए गए थे। इस दौरान वीआईपी एवं सामान्य पार्किंग में अवैध वसूली की शिकायतें भी सामने आ रही थीं। सूत्रों के मुताबिक, इस बार ठेका लेने वाले शख्स को वीआईपी, सामान्य और बैरिकेड पार्किंग म...