नई दिल्ली, फरवरी 15 -- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 14 और 15 पर शनिवार रात को भारी भीड़ उमड़ने के चलते भगदड़ जैसे हालात बन गए। इस दौरान दम घुटने से कई लोगों के बेहोश और जख्मी होने की खबर है। बताया जा रहा है कि महाकुंभ में जाने के लिए यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ी थी। ऐसे में लोगों का दम घुटने लगा और कई लोगो के बेहोश हो गए। बताया जा रहा है कि चार महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि कंफर्म टिकट होने के बाद भी वे प्लेटफॉर्म तक नहीं पहुंच सके। इस बारे में जानकारी देते हुए दिल्ली फायर सर्विस ने बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ जैसी स्थिति में 15 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। 4 दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने पत्रकारों से कहा, 'यात्री एक-दूसरे पर...