नई दिल्ली। अमित झा, जून 16 -- राजधानी के सबसे प्रमुख नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पार्किंग व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है। नए नियम के तहत यात्री को छोड़ने के लिए वाहन स्टेशन के मुख्य परिसर तक जा सकेंगे, लेकिन यात्री को लेने के लिए गाड़ियों को सामान्य या वीआईपी पार्किंग में ही खड़ा करना पड़ेगा। यात्री के आने पर शुल्क देकर वहां से गाड़ी निकलेगी। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नई व्यवस्था से स्टेशन आने वाले यात्रियों को अधिक भीड़ का सामना नहीं करना पड़ेगा। स्टेशन पर अजमेरी गेट की तरफ नई पार्किंग व्यवस्था को लेकर टेंडर जारी कर दिया गया है। यहां पर जल्द ही एक बार फिर बैरिकेडिंग वाली पार्किंग व्यवस्था शुरू होगी। इस बार की पार्किंग व्यवस्था में दो बड़े बदलाव किए गए हैं। दोनों ही बदलाव यहां आने वाले यात्रियों की सहूलियत को ध्यान में रखत...