नई दिल्ली, मार्च 1 -- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एकबार फिर शनिवार को कुलियों से मिलने पहुंचे। इसके लिए वे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और उन्होंने करीब 40 मिनट वहां मौजूद कुलियों के बीच गुजारे। इस मुलाकात के बारे में हालांकि राहुल गांधी ने तो कुछ नहीं बताया, लेकिन स्टेशन पर मौजूद कुछ कुलियों ने उनसे हुई बात के बारे में जानकारी दी। राहुल गांधी के जाने के बाद मुलाकात के बारे में दीपेश मीना नाम के कुली ने कहा, 'हमें बहुत खुशी है कि राहुल गांधी हमसे मिलने आए। उन्होंने हमारी सभी समस्याएं सुनीं और हमें उम्मीद है कि वे उनका समाधान करेंगे। वह यहां करीब 40 मिनट तक रहे।' एक अन्य कुली ने इस बातचीत के बारे में कहा, 'उनसे मिलकर बहुत अच्छा लगा, वे यहां करीब 40 मिनट तक रहे। जो भी हमारी सारी समस्याएं थीं हमने उन्...