नई दिल्ली, फरवरी 17 -- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद भी भारी भीड़ का दबाव बना हुआ है। महाकुंभ जाने के लिए बड़ी संख्या में यात्री यहां ट्रेन पकड़ने पहुंच रहे हैं। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कई तरह के इंतजाम किए जा रहे हैं। नई दिल्ली स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री रोक दी है। 26 फरवरी तक यह पाबंदी जारी रहेगी। रेलवे स्टेशन पर भीड़ कम करने के लिए प्लेटफार्म टिकट बंद किए गए हैं। स्टेशन पर केवल बुजुर्गों को छोड़ने के लिए ही जाने दिया जाएगा। यहां आरपीएफ जवानों को ज्यादा संख्या में तैनात किया गया है ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। इसके अलावा पुराने एसएचओ भी बुलाए गए हैं जो यहां पहले तैनात रहे हैं। पुलिस को गश्त बढ़ाने के लिए कहा गया है।टिकट देखने के बाद ही अंदर जाने दिया जा रहा है प्लेटफार्मों की ओर प्रवेश से पहले टिकट की जांच...