नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी के सबसे प्रमुख नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य शुरू हो गया है। ऐसे में पहाड़गंज की तरफ पार्किंग बंद कर दी गई है। वहीं प्लेटफॉर्म संख्या एक पर मौजूद दफ्तरों को भी खाली कराया जा रहा है। साथ ही प्लेटफॉर्म संख्या एक पर चल रही वाणिज्यिक गतिविधियां जैसे स्टॉल, साइन बोर्ड, प्रतीक्षालय, लॉकर रूम आदि को भी तत्काल प्रभाव से बंद करने के लिए कहा गया है ताकि पहले चरण का पुनर्विकास कार्य शुरू किया जा सके। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य का काम रेलवे भूमि विकास प्राधिकरण द्वारा करवाया जा रहा है। पहले चरण में कार्य पहाड़गंज की तरफ से शुरू किया गया है। पहाड़गंज की तरफ मौजूद वीआईपी पार्किंग की आधी जगह को तोड़ा जा चुका है और वहां टावर बनाने का काम शुरू किया जा रहा है। पहाड़गं...