कटिहार, फरवरी 17 -- कटिहार। नई दिल्ली स्टेशन पर हुई भगदड़ में हुई मौत के बाद कटिहार रेल मंडल के डीआरएम ने सभी विभागीय अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी से अवगत करा दिया है। डीआरएम सुरेंद्र कुमार के आदेश पर सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता ने रेलवे सुरक्षा बल, अभियंत्रण, सिग्नल, वाणिज्य, संचार, मेडिकल एवं स्टेशन पर कार्यरत उद्घोषक को आपस में समन्वय स्थापित करने का आदेश दिया है। सीनियर डीसीएम ने बताया कि स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रण के उचित उपाय किए गए हैं। जिसमें कतार प्रबंधन, निर्दिष्ट प्रवेश व यात्रियों के निकासी गेट पर आवश्यकता के अनुसार अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि यात्रियों के प्रवाह को प्रबंधित करने और भीड़भाड़ को रोकने के लिए स्थानीय अधिकारियों, पुलिस और अन्य विभाग मुख्य रूप से सुरक्षा विभागों के साथ निकट संचार कर...