प्रयागराज, फरवरी 16 -- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना का असर श्रद्धालुओं की आस्था पर नजर नहीं आया। श्रद्धालुओं का सैलाब प्रयागराज में इस कदर उमड़ा कि रेलवे को भीड़ नियंत्रण के लिए सुबह ही आपातकालीन योजना (इमरजेंसी प्लान) लागू करनी पड़ी। प्लेटफॉर्म पर भीड़ इकट्ठी न हो, इसके लिए मौनी अमावस्या की तरह सुरक्षा तैयारियां की गईं। यात्रियों को स्टेशनों पर बैठने नहीं दिया गया और कंट्रोल रूम से स्थिति पर कड़ी नजर रखी गई। उत्तर मध्य रेलवे, पूर्वोत्तर रेलवे और उत्तर रेलवे के डीआरएम (मंडल रेल प्रबंधक) दिनभर कंट्रोल रूम से निगरानी करते रहे। यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए 100 से अधिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया। शनिवार को वीकेंड की वजह से प्रयागराज में अनुमान से कहीं ज्यादा भीड़ उमड़ पड़ी। प्रयागराज जंक्शन पर इतनी अधिक भी...