सिद्धार्थ, अगस्त 8 -- खेसरहा, हिन्दुस्तान संवाद। नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आकांक्षी जिला कार्यक्रम और आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के तहत खेसरहा ब्लॉक से बीडीओ अमित सिंह व सीएचसी अधीक्षक डॉ.सुजीत पांडेय ने सेमिनार में प्रतिभा किया। कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को किया गया। बीडीओ ने बताया कि आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत जिले ने चार पैरामीटर बच्चों के टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं को पूरक पोषाहार वितरण, मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण, सरकारी स्कूलों में पुस्तक के वितरण में शत प्रतिशत प्रगति प्राप्त की है। आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के तहत ब्लॉक द्वारा एक पैरामीटर मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण में शत प्रतिशत प्रगति प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि आकांक्षी ब्लॉकों के विकास के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। नई तकनीक गावों तक कैसे पहुंचे और कैसे विकास...