रामगढ़, दिसम्बर 25 -- गोला, निज प्रतिनिधि। राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान नई दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय नवोन्मेषी कृषक कोन्कलेव में गोला के सरला कलां निवासी कृषक सलाहकार रचिया महतो को कृषि में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। पिछले एक दशक से रचिया महतो आधुनिक खेती तकनीकों का उपयोग कर धान, गेहूं के अलावा टमाटर, मिर्च, गेंदा फुल, आम बागवानी, हरि सब्जियों के फसलें उगा रहे हैं। वे मुर्गी व मछली पालन कर रहे हैं। वे अपने खेतों में लगी फसलों को जंगली जानवरों से सुरक्षित रखने के लिए पीवीसी पाइप का उपयोग, उपज बढ़ाने के लिए खेतों में जैविक खाद और सिंचाई के लिए ड्रिप सिंचाई, तालाब स्थापित कर जल संचयन को अपनाया है। उन्होंने कृषि कार्य में हमेशा नया प्रयोग कर दूसरे किसानों को अकर्षित किया है। रचिया महतो के सफलता...