रांची, फरवरी 17 -- पिस्कानगड़ी, प्रतिनिधि। नई दिल्ली में सोमवार को सिल्क सेक्टर में उभरती प्रौद्योगिकियों पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन सिल्कटेक-2025 का उद्घाटन किया गया। केंद्रीय वस्त्र राज्य मंत्री पवित्रा मारघेरिटा ने उद्घाटन करते हुए कहा कि यह सम्मेलन रेशम उद्योग के लिए अत्यंत उपयोगी है, जिससे नवीनतम अनुसंधान और तसर उत्पादन में नई तकनीकों की जानकारी मिलेगी। भारत को भी इससे तसर उत्पादन में उन्नत किस्म के तसर उत्पादन में मदद मिलेगी। इस सम्मेलन का संयुक्त आयोजन केरेबो-केन्द्रीय तसर अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान, नगड़ी तथा केन्द्रीय रेशम प्रौद्योगिक अनुसंधान संस्थान, बेंगलुरु द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह में नीलम सामी राव, सचिव, वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार, अजय गुप्ता, संयुक्त सचिव, एवं प्रजक्ता एल. वर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे...