गोपालगंज, दिसम्बर 4 -- देवरिया में निर्माण कार्य के कारण तीन ट्रेनों का मार्ग बदला -थावे-कप्तानगंज मार्ग से किया जाएगा ट्रेनों का संचालन थावे, एक संवाददाता। पूर्वोत्तर रेलवे ने वाराणसी मंडल के मैरवा यार्ड में प्वाइंट एवं क्रॉसिंग बदलने के कार्य के चलते कई ट्रेनों का मार्ग अस्थायी रूप से बदल दिया है। रेलवे प्रशासन ने बताया कि निर्माण कार्य के दौरान प्रभावित ट्रेनों को थावे-कप्तानगंज मार्ग से संचालित किया जाएगा। ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। वाराणसी मंडल के रेल जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार के अनुसार नई दिल्ली से 06, 09, 12 एवं 15 दिसंबर को चलने वाली 04454 नई दिल्ली-मानसी विशेष ट्रेन, गोरखपुर से 07 एवं 16 दिसंबर को चलने वाली 15048 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस तथा अमृतसर से 09 दिसंबर को चलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस अब अ...