खगडि़या, नवम्बर 26 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि नई दिल्ली से मानसी आने वाली 04454 डाउन पूजा स्पेशल ट्रेन बुधवार को लगभग पांच घंटे लेट चली। वही मंगलवार को भी यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से लगभग साढ़े छह घंटे लेट चली थी। जिससे यात्री खासा परेशान रहे थे। इसके अलावा आनंद विहार से जागबनी जाने वाली 12488 डाउन सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन आधा घंटा से अधिक लेट चल रही थी। सोनुपुर से कटिहार जाने वाली 63306 डाउन मेमू ट्रेन एक घंटा से अधिक लेट चल रही थी। एक दिन पहले यह ट्रेन दो घंटे विलंब से चली थी। जबकि हिटया से पूर्णिय कोर्ट जाने वाली 18626 डाउन कोशी एक्सप्रेस ट्रेन दो घंटे से अधिक लेट चल रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...