धनबाद, अप्रैल 11 -- धनबाद धनसार थाना क्षेत्र के नई दिल्ली मटकुरिया रोड में बुधवार की रात छापेमारी कर धनसार पुलिस ने आठ टन कोयला लदा वाहन पकड़ा। जांच में पता चला कि 609 वाहन में चोरी का कोयला लाद कर कहीं ले जाया जा रहा था। पुलिस की छापेमारी के दौरान वाहन को लोड कराकर ले जा रहा एक बाइक सवार अपनी बाइक वहीं छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस ने कोयला लदे वाहन के साथ उस युवक की बाइक भी पकड़ ली है। दोनों वाहन मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...