चक्रधरपुर, अक्टूबर 7 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर के डीआरएम तरु ण हुरिया सोमवार दोपहर को रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर एवं लॉबी के अधिकारियों पर आग बबूला हो गए जब एक मालगाड़ी के चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन में काफी देर तक खड़ी होने के कारण नई दिल्ली-भुवनेश्वर सप्ताहिक राजधानी एक्सप्रेस चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के आउटर में डिटेन हो रही थी। बताया जाता है कि एक मालगाड़ी दोपहर लगभग डेढ़ बजे स्टेशन के प्लेटफॉर्म में खड़ी थी और इसके कारण नई दिल्ली भुवनेश्वर एक्सप्रेस प्लेटफार्म खाली नहीं होने के कारण काफी देर तक स्टेशन के आउटर में खड़ी थी। डीआरएम हुरिया लंच के लिए कार्यालय से निकल कर सीधे रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक -1 पहुंचे वहां स्टेशन मास्टर से ट्रेन के डिटेन होने के कारणों के बारे पुछा एवं वहीं से वे क्रू एंड गार्ड लॉबी पहुंचे। उनके स्टेशन ...