प्रयागराज, मई 6 -- रेलवे ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन 04068/67 नई दिल्ली-भागलपुर एक्सप्रेस 11 मई से संचालित करेगा। नई दिल्ली से 11 मई से नौ जुलाई तक रविवार व बुधवार को यह ट्रेन चलेगी। वहीं भागलपुर से 12 मई से 10 जुलाई तक सोमवार व गुरुवार को चलेगी। नई दिल्ली से दोपहर दो बजे चलकर रात साढ़े दस बजे प्रयागराज जंक्शन आएगी। मिर्जापुर होते हुए अगले दिन दोपहर डेढ़ बजे भागलपुर पहुंचेगी। वहीं भागलपुर से दोपहर ढाई बजे चलकर सुबह पौने चार बजे प्रयागराज जंक्शन पर आएगी। यहां से चलकर दोपहर ढाई बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...