नवादा, फरवरी 18 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नई दिल्ली स्टेशन पर मची भगदड़ में मारी गयी पत्नी शांति देवी और बेटी पूजा कुमारी के शव के साथ राजकुमार मांझी सोमवार की सुबह पटवासराय पहुंच गया। साढ़े आठ बजे रेलवे द्वारा उपलब्ध कराए गए एम्बुलेंस से शव लेकर पहुंचने के साथ ही गांव में परिजनों का रोना-धोना शुरू हो गया, जिससे माहौल काफी गमगीन हो गया। राजकुमार मांझी के साथ उसका पुत्र अविनाश उर्फ गोलू भी था, जो अफरा-तफरी में कहीं गुम हो गया था लेकिन बाद में वह किसी जतन से मिल गया था। गांव में ही मृतकों का अंतिम संस्कार कराया गया। जिले के कादिरगंज थाना क्षेत्र के पटवासराय गांव के रहने वाले राजकुमार मांझी पर यह विपदा तब आयी जब वह हरियाणा के झज्जर में ईंट भट्ठा से काम कर नवादा अपने घर लौट रहा था। प्रयागराज स्पेशल और प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन के नाम क...