आगरा, फरवरी 16 -- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भगदड़ से हुई मौतों की घटना के बाद जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने सतर्कता बरतते हुए सिटी मजिस्ट्रेट वेद सिंह चौहान को आगरा कैंट रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन की तैयारियों का निरीक्षण करने भेजा। जिलाधिकारी के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट ने आगरा कैंट समेत अन्य रेलवे स्टेशनों का दौरा कर यात्रियों की सुरक्षा, प्लेटफॉर्म पर ठहराव, अग्निशमन तथा अन्य व्यवस्थाओं की जांच की। निरीक्षण में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गईं। उन्होंने रेल प्रशासन से भीड़ नियंत्रण के लिए सतर्कता बरतने और पुलिस प्रशासन को निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...