चंदौली, नवम्बर 13 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। नगर के शास्त्री पार्क में गुरुवार की शाम नई दिल्ली बम ब्लास्ट के मृतक लोगों को कांग्रेसजनों ने कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान आंतकियों के कायराना हमला को लेकर रोष जताया गया। कहा आतंक का कोई मजहब नहीं होता है, इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। जिला ध्यक्ष अरुण द्विवेदी ने कहा कि इस तरह का आतंकी हमला कायराना है। ऐसे लोगों का कोई धर्म व मजहब नहीं होता, इस संकट की घड़ी में हम कांग्रेसजन हमले में प्रभावित लोगों के साथ खड़े है। हम सरकार से मांग करते हैं की मृतक लोगों के परिजनों को एक करोड़ रुपए सहायता राशि और परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाए। वही प्रत्येक घायलों को 50 लाख रुपए सहायता राशि दी जाए और उनके इलाज की समुचित व्यवस्था की जाए। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बृजेश गुप्ता ने...