नई दिल्ली। अमित झा, अगस्त 23 -- दिवाली और छठ पर्व पर ट्रेनों में उमड़ने वाली यात्रियों की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। नई दिल्ली और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों का दबाव कम करने के लिए 8 ट्रेनोंं को वैकल्पिक स्टेशनों पर स्थानांतरित करने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है। यह भी पढ़ें- नई दिल्ली स्टेशन में टिकट देखकर ही यात्रियों को प्लैटफॉर्म पर मिलेगी एंट्री सूत्रों के अनुसार, बोर्ड की मंजूरी मिलते ही गाड़ियों को अन्य स्टेशनों से चलाया जाएगा। बीते फरवरी में नई दिल्ली स्टेशन पर हुए हादसे के बाद यात्रियों की भीड़ घटाने के कदम तेज हुए हैं। साथ ही यहां जल्द पुनर्विकास कार्य शुरू होने वाला है, इसलिए रेलगाड़ियों का स्थानांतरण जरूरी माना जा रहा है। इसी कड़ी में आधा दर्जन गाड़ियां पहले ही ...