नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। बहुप्रतीक्षित सेमी हाई स्पीड वंदे भारत स्लीपर ट्रेन अक्तूबर माह के अंत तक नई दिल्ली से पटना के बीच दौड़ सकती है। इसका किराया राजधानी एक्सप्रेस से 10-15 फीसदी अधिक होगा। स्वदेशी तकनीक से विकसित इस ट्रेन को अधिकतम 160 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ने के लिए डिजाइन किया गया है। 'हिन्दुस्तान ने 24 अगस्त को पहले पेज पर 'दिल्ली-पटना के बीच दौड़ेगी पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शीर्षक से खबर छापी थी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को कहा कि 15 अक्तूबर तक दूसरी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन तैयार हो जाने के बाद इस ट्रेन को शुरू कर दिया जाएगा। जरूरी परीक्षणों और जांच के बाद एक वंदे भारत स्लीपर ट्रेन दिल्ली के शकूर बस्ती कोचिंग डिपो में लॉन्च के लिए पहले ही तैयार खड़ी है। जबकि दूसरी ट्रेन का न...