कोडरमा, अक्टूबर 4 -- कोडरमा। दीवाली और छठ के अवसर पर रेलवे ने नई दिल्ली-धनबाद-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन के लिए यात्रियों की सुविधा बढ़ाई है। वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक मोहम्मद इकबाल ने बताया कि नई दिल्ली से पांच अक्टूबर को चलने वाली गाड़ी संख्या 04456 और धनबाद से छह अक्टूबर को चलने वाली गाड़ी संख्या 04455 हापुड़, शाहजहांपुर और हरदोई स्टेशनों पर दो मिनट का अस्थायी ठहराव लेंगी। नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी कोडरमा रात 11:50 बजे और धनबाद से खुलने वाली गाड़ी सुबह 5:50 बजे कोडरमा पहुंचेंगी। इस सुविधा से इन इलाकों के यात्रियों को ट्रेन पकड़ने में आसानी होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...