झांसी, जून 13 -- झांसी, संवाददाता नई दिल्ली जा रही शताब्दी एक्सप्रेस बुधवार वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन से निकलने के बाद पथराव होने से कोच नम्बर सी-3 के कांच टूटने से यात्रियों में हड़कम्प मच गया। इससे पहले की यात्रियों कुछ समझ पाते कि कुछ दूरी पर सोनागिर स्टेशन के समीप गाड़ी पर पथराव हो गया। एक ही ट्रेन में लगातार चंद मिनटों की दूरी में पथराव की वारदात के बाद आरपीएफ ने कॉम्बिंग छानबीन की। हाालांकि पथराव होने से कोच में सवार किसी भी यात्री को चोट नहीं पहुंची। रानी कमलापति स्टेशन से चलकर नई दिल्ली जा रही शताब्दी एक्सप्रेस बुधवार शाम झांसी स्टेशन निकलकर दतिया सेक्शन में दौड़ रही थी। तभी अचानक ट्रेन में पथराव हो गया। इससे कोच नम्बर सी-3 में पत्थर चलने से कोच का कांच टूट गया। कांच में पत्थर लगने से हुई तेज आवास से कोच में बैठे यात्रियों में...