रांची, अगस्त 12 -- रांची, विशेष संवाददाता। नई दिल्ली के लाल किले में 15 अगस्त को आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के मेरा युवा भारत (माई भारत) के स्वयंसेवक, झारखंड से विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस अवसर के लिए झारखंड के मेरा युवा भारत के स्वयंसेवक रिकेष कुमार भारद्वाज व डॉ गौरव कुमार अग्रवाल का चयन किया गया है। मंगलवार को झारखंड राज्य कार्यालय में मेरा युवा भारत राज्य निदेशक ललिता कुमारी ने स्वयंसेवकों को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया और उन्हें यात्रा की शुभकामनाएं दीं। ललिता कुमारी ने कहा कि यह न सिर्फ व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि झारखंड के युवा समुदाय का सम्मान भी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...