नई दिल्ली, दिसम्बर 7 -- हवाई टिकट वाले यात्रियों को दी जा रही प्राथमिकताएं, छह विशेष ट्रेन चलाईं नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। विमान सेवा प्रभावित होने के चलते यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। ऐसे में रेलवे उनके लिए सहारा बनी है। रविवार को रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली। विमान सेवा बाधित होने के बाद रेलवे ने स्पेशल ट्रेन और कई ट्रेनों में डिब्बे जोड़े हैं। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से दूर स्थानों पर जाने वाली ट्रेन के यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों को तैनात किया है। इसके अलावा हवाई यात्रा में जहां विलंब हो रहा है, वहां के लिए स्पेशल ट्रेन संचालित की जा रही है। रेलवे स्टेशनों पर हवाई यात्रा बाधित होने वाले यात्रियों की मदद की जा रही है। उन्हें ट्रेन की बोगियों तक छोड़ा जा रहा है। यात्रियों को ...