लखनऊ, अप्रैल 27 -- केजीएमयू लॉरी कॉर्डियोलॉजी के प्रो. डॉ. अक्षय प्रधान ने हॉर्ट इंडिया के फर्स्ट मिड टर्म हॉर्ट इंडिया कॉन्क्लेव में कहा कि यदि आपके परिवार में किसी को दिल की बीमारी हो, कोलेस्ट्रॉल बढ़े रहने की समस्या हो तो विशेषज्ञ डॉक्टर को दिखाकर दिल की जांच जरूर करवाते रहें, क्योंकि यह आनुवांशिकता की वजह से भी समस्या हो सकती है। अब कोलेस्ट्रॉल कम करने की नई थेरेपी आ गई है। इससे दिल के मरीजों को काफी राहत मिलती है। हॉर्ट इंडिया की ओर से गोमती नगर के एक होटल में आयोजित हॉर्ट इंडिया कॉन्क्लेव में वाराणसी से आए डॉ. आलोक कुमार सिंह ने कोलेस्ट्रॉल को कम करने की नई थेरेपी पीसीएसकेजी इनीबेटर दवाओं के बारे में बताया। केजीएमयू लॉरी कॉर्डियोलॉजी के प्रो. डॉ. प्रवेश विश्वकर्मा, डॉ. अभिषेक सिंह, डॉ. उमेश त्रिपाठी, पीजीआई कॉर्डियोलॉजी के प्रमुख डॉ...