लखनऊ, जून 27 -- विभागाध्यक्ष स्थानांतरित कार्मिकों को बिना किसी विलम्ब के तत्काल कार्यमुक्त करें लखनऊ। विशेष संवाददाता। आन्तरिक लेखा एवं लेखा परीक्षा निदेशालय ने अपने यहां स्थानांतरित कार्मिको को तत्काल नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने को कहा है। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो नियमानुसार उन पर अनुशासनिक कार्यवाही कर दी जाएगी। आन्तरिक लेखा एवं लेखा परीक्षा निदेशक साधना श्रीवास्तव ने इस संबंध में शुक्रवार को आदेश जारी किए। इसमें कहा गया कि 15 जून के तबादला आदेश के क्रम में अपना कार्यभार ग्रहण न करने वाले सहायक लेखाधिकारी, लेखाकार, सहायक लेखाकार, ज्येष्ठ लेखा परीक्षक व लेखा परीक्षकों को अंतिम मौका दिया जा रहा है। वह मानव सम्पदा पोर्टल के माध्यम के जरिए कार्यमुक्त व कार्यभार ग्रहण करना सुनिश्चित करें। कार्यमुक्त/कार्य...