गया, अगस्त 6 -- गुरुआ थाना क्षेत्र के नई तालाब सूर्यमंदिर में बुधवार को स्नान करते समय 32 वर्षीय संतोष कुमार उर्फ नेपाली यादव की डूबने से मौत हो गई। वह भुईया बिगहा गांव के निवासी थे। संतोष के बड़े भाई ने बताया कि वे एक महिला के शव दाह में शामिल होने गए थे। लौटते समय संतोष तालाब में स्नान करने लगे और पैर फिसलने से गहरे पानी में डूब गए। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मोहम्मद सरफराज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से शव निकाला। शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज, गया भेजा गया। स्थानीय विधायक विनय कुमार यादव भी घटनास्थल पर पहुंचे, पीड़ित परिवार से मिलकर ढांढस बंधाया और आर्थिक सहयोग दिया। संतोष के परिजन सदमे में हैं और पूरे गांव में मातम का माहौल छाया हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...