प्रयागराज, जुलाई 23 -- प्रयागराज, संवाददाता। एसआरएन अस्पताल के आर्थो विभाग के डॉक्टरों ने रीढ़ की हड्डी का नई तकनीक से सफल ऑपरेशन किया है। चित्रकूट के कर्वी के रहने वाले 27 वर्षीय इमरान अली के गिर जाने से रीढ़ की हड्डी टूट गई थी। 19 जुलाई को इलाज के लिए अस्पताल आए। सर्जन डॉ. सचिन यादव के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने मंगलवार को ऑपरेशन किया, जिसके 24 घंटे बाद ही मरीज चलने की स्थिति में हो गया। डॉ. सचिन ने बताया कि मरीज की हड्डी को स्थिर करने के लिए पेडिक्यूल स्क्रू फिक्शन तकनीक का उपयोग किया गया। यानी टूटी हुई हड्डी के पास चार स्क्रू लगाकर सटीकता से कशेरुका को स्थिर कर दिया गया। इस तकनीक में बहुत छोटे चीरे लगने से मांसपेशियों को कम नुकसान पहुंचा और रक्तस्राव भी कम हुआ। इससे मरीज बुधवार रात तक हल्का चलने भी लगा है। ऑपरेशन टीम में डॉ. सचिन ...