लखनऊ, सितम्बर 6 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता। पीजीआई के यूरोलॉजी एवं रीनल ट्रांसप्लांटेशन विभाग ने अत्याधुनिक रेट्ज़ियस-स्पेरिंग और मल्टीपोर्ट ट्रांसवेसिकल रोबोटिक रैडिकल प्रोस्टेक्टोमी तकनीक से प्रोस्टेट कैंसर रोगियों का इलाज शुरू किया है। इस तकनीक से ऑपरेशन कराने वाले रोगी सामान्य जीवन यापन कर रहे हैं। यूरोलॉजी विभाग के डॉ. उदय प्रताप सिंह ने बताया कि रेट्ज़ियस स्पेरिंग तकनीक की सर्जरी में पेट के निचले हिस्से में स्थित मूत्र नियंत्रण और यौन क्षमता वाले अंगों को सुरक्षित बचाना आसान होता है। रोबोटिक सर्जरी कर मूत्राशय के रास्ते से प्रोस्टेट को निकाला जाता है। इससे खून का बहाव कम होता है और मरीज जल्द ठीक होता है। डॉ. यूपी सिंह का कहना है कि इस तकनीक से कैंसर को पूरी तरह हटा देते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...